नई दिल्ली: भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले और उसके बाद देश के कई शहरों में लॉक डाउन की खबरों का सीधा असर शेयर बाजार में दिख रहा है. सोमवार को बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले 2,773 अंक की गिरावट के साथ 27,142 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 812 अंक की गिरावट के साथ 8,347 पर खुला. जानकारों का कहना है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉक डाउन की स्थित और इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी बंद की घोषणा के बाद बाजार में डर नजर आ रहा है. यही कारण है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनो में बिकवाली बहुत तेज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों से कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी व संयम बरतने की अपील करते हुए कारोबार जगत को भी यह भरोसा दिलाया कि इस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई, आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भी सरकार कदम उठा रही है. from Zee News Hindi: Bu...